VGA Full Form in Hindi – VGA क्या होता है?

VGA Full Form in Hindi क्या होती है, VGA क्या होता है, VGA का क्या Use है, VGA का Structure कैसा होता है. अगर आप VGA से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.

आज आपको में इस Post में VGA के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप VGA के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप VGA के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.

दोस्तों, अगर आपने पुराने जमाने के PC को देखा होगा तो आप जानते होने की वह PC एक डिब्बे की तरह दीखते थे. Moniter, CPU, Keyboard आदि सभी एक ही फ्रेम में एक दुसरे से Permanent जुड़े रहते थे. जब Ports का विकास हुआ तब ये सारी चीज़े अलग अलग हो गयी.

इन्हें आपस में Ports की सहायता से Connect किया जाता है. VGA भी एक Port है जिसका उपयोग CPU और Moniter को आपस में Connect करने के लिए किया जाता है. तो आइये जानते है कि VGA Full Form in Hindi क्या होती है और VGA क्या होता है.

VGA Full Form in Hindi क्या है और VGA क्या है?

VGA Stands for “Video Graphics Array”. VGA को हिंदी में “विडियो ग्राफ़िक्स ऐरे” कहते है. ये एक Port होता है जिसकी सहायता से Monitor और CPU को एक Cable की सहायता से Connect किया जाता है. इस Cable को VGA Cable कहते है.

आपको ये Port Computer Moniters, Video Cards, CPU, Laptop, Projectors, HD TV आदि में आसानी से देखने को मिल जाता है. समय के साथ ये Technology पुरानी हो चुकी है लेकिन ये नई Technology (जैसे- DVI, HDMI, DisplayPort interface आदि) के साथ अभी भी Device में आपको मिल जाएगी.

ये IBM द्वारा 1987 में Develop किया गया. इसे IBM ने PS/2 line Computer में Interduce किया था. उस वक्त ये 640 X 480 का Resolution तथा 60 Hz की Refersh Rate देता था. यह Digital Signal के स्थान पर Analog Signal का इस्तेमाल करता है.

VGA का Structure

इस Port का आकार समलम्ब चुतुर्भुज (Trapezoid) के समान होता है. इस Port 15 Pins या Holes होती है. ये Pin 5-5 के Set में 3 Rows में Divide रहती है. ये तीनों Rows एक समांतर न होकर थोड़ी आगे- पीछे होती है.

  • First Row
    • Red Video
    • Green Video
    • Blue Video
    • Monitor ID 2
    • TTL Ground (monitor self-test)
  • Second Row
    • Red Analog Ground
    • Green Analog Ground
    • Blue Analog Ground
    • Key (Plugged Hole)
    • Sync Ground
  • Third Row
    • Monitor ID 0
    • Monitor ID 1
    • Horizontal Sync
    • Vertical Sync
    • Monitor ID 3

Hello Friends, में आशा करता हूँ की आपको ये VGA Full Form in Hindi – VGAक्या होता है post पसंद आई होगी अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचें comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.