CGI Full Form in Hindi – CGI क्या होता है?

CGI Full Form in Hindi क्या होती है, CGI क्या होता है, CGI का क्या Use होता है, CGI कैसे काम करता है, CGI किन किन Language के लिए Work करता है. अगर आप CGI से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.

आज आपको में इस Post में CGI के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप CGI के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप CGI के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.

दोस्तों, आपने कभी न कभी CGI के बारे में तो पढ़ा ही होगा दरअसल CGI की कई Full Form होती है जिनमें से एक के बारे में हम जानेंगे तो आइये जानते है कि CGI Full Form in Hindi क्या होती है और CGI क्या होता है.

CGI Full Form in Hindi क्या है और CGI क्या है?

CGI Stands for “Common Gateway Interface (कॉमन गेटवे इंटरफ़ेस)”. CGI का हिंदी में मतलब “समान्य प्रवेश अंतरफलक” होता है. यह एक Standard Protocol होता है. यह Web Server और CGI Programs के बीच Information Transferring कार्य करता है.

CGI Programs को CGI Script भी कहा जाता है. CGI Script को Server द्वारा कैसे Executed किया जायेगा ये Server द्वारा ही निर्धारित किया जाता है. कई बार CGI Script को Execute करने पर ये HTML भी Generate करती है.

CGI Program किया होता है?

यदि आपने कभी भी किसी Website पर जाकर कोई भी Form Fill किया हो तो ये एक CGI Program का ही एक उदाहरण है. किसी Website पर जाकर Data में बदलाव (Edit, Delete, Update आदि) करना ये सब CGI Program के ही उदाहरण है.

किसी User द्वारा एक Website के Data को Dynamically Change करने को CGI Program कहते है. इन CGI Programs को निम्न Programming Languagges में लिखा जा सकता है-

  • C
  • Java
  • PHP
  • Perl
  • Python
  • Ruby
  • Visual Basic & etc.

CGI Program कैसे काम करता है?

अगर आप एक CGI Program को आसानी से समझना चाहते है तो इसके लिए में आपको एक Form Fill करते वक्त Backend में होने वाली Process को समझाऊंगा जिससे ये आपके और भी अच्छे से समझ में आ जायेगा.

एक Form के Data को Server तक तीन Method द्वारा Send किया जा सकता है-

  • GET Method
  • POST Method
  • HEAD Method

अगर आप एक Developer है तो इन Method के बारे में आपने जरुर पढ़ा होगा.

एक User द्वारा जब किसी Form को Fill करने के बाद उसके Data को Submit किया जाता है तो Web Browser में URL को HTTP द्वारा Server तक Send किया जाता है.

Server पर जाकर CGI Program द्वारा Data को Process किया जाता है और User के Request किया गये Program को Execute किया जाता है.

Process हो जाने के बाद Output को Server द्वारा User के Web Browser तक भेज दिय जाता है. जहाँ जो भी Output होता है वो User को नज़र आ जाता है.

Hello दोस्तों, मैं आशा करता हूँ की आपको ये अपने CGI Full Form in Hindi – CGI क्या होता है post पसंद आई होगीं अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचें comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.