URL Full Form in Hindi – URL का क्या मतलब होता है?

URL Full Form in Hindi, URL क्या है, URL किसे कहते है, URL का क्या मतलब है, URL का use क्या होता है. URL का use कहाँ होता है. अगर आप सवाल भी इन्ही सवालों में से एक है तो एकदम सही जगह पर है. आप इस पूरी post को read करें आपको अपना जबाब जरुर मिल जायेगा.

जैसे किसी Person को अगर मेरे घर तक आना हो तो सबसे पहले उसे मेरे घर का Address पता होना चाहिए तभी वो मेरे घर तक आपयेगा ठीक उसी तरह अगर आपको किसी website तक पहुचना हो तो सबसे पहले आपको उस website का URL पता होना चाहिए.

अगर आपको website का address नही पता तो आप उस website तक पहुचने में थोड़ी कठनाई होगी. आप Search Engine की help से जिस website को Search करना चाहते है. उसे  search कर सकते है.

URL Full Form क्या है और URL का क्या मतलब होता है?

URL stand for “Uniform Resourse Locator” और URL full form का हिंदी में मतलब होता है एक स्थान या पता जहाँ आपको resourse एक समान रूप से मिल सकते है.

URL का use internet में किसी website को एक्सेस करने के लिए किया जाता है URL केवल web browser( जैसे – google chrome, mozilla firefox, Opera mini, UC browser, internet explorer etc) के द्वारा ही access क्या जा सकता है.

Uniform Resourse Locator को Tim Berners-Lee( जिन्होंने World Wide Web का invention किया था) ने सन 1994 में Define( परिभाषित) किया था. URL Case Sensitive होता है. यानि आपको small alphabets और capital alphabets का ध्यान रखना होगा. एक valid URL में alphabets, numbers और symbol( !, _, $, +, (),’, *) का use होता है. URL में space का use नहीं होता है.

Example – http://www.fullforminhindi.com/

उपर किये गये example में URL के तीन part होते है.

  1. http:// – यह एक protocol होता है. जो browser और server के बीच communication( संचार) का माध्यम होता है.
  2. www – यह server address होता है.
  3. fullforminhindi.com – यह website का domain होता है.

Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये URL Full Form in Hindi –एटीएम क्या है post पसंद आई होगी अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचें comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.